DIAMOND BATTERY BY NUCLEAR WASTE WILL LAST FOR 28000 YEAR HINDI | डायमंड बैटरी 28000 साल चलेगी | - buyndb.com

DIAMOND BATTERY BY NUCLEAR WASTE WILL LAST FOR 28000 YEAR HINDI | डायमंड बैटरी 28000 साल चलेगी |

Sci-Tech world
Views: 4693
Like: 82
साल 2016 में यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल ने एक कान्सेप्ट रखा था । उस कान्सेप्ट का नाम था डायमंड बैटरी जो नूक्लीअर बैटरी बनाने के संदर्भ में था । इसमें बताया गया था की कैसे रैडीओऐक्टिव waste graphite का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिसिटी हासिल की जा सकती है । रैडीओऐक्टिव waste graphite में मूल रूपसे होता है कार्बन C14 जो बहुत अस्थिर होता है और रेडीऐशन छोड़ता है । जिस वजह से नाइट्रोजन और एंटी neutrino तैयार होते है इसके साथ ही तैयार होते है सबसे महत्वपूर्ण energetic एलेक्ट्रोनस ।